Video: गोंडा में पुलिस एस्कॉर्ट लिखी एसयूवी ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, दो की मौत, एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

- कैसरगंज लोकसभा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले की बताई जा रही कार 

करनैलगंज/गोंडा, अमृत विचार।  कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के कर्नलगंज हुजूरपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप छतईपुरवा गांव के समीप बुधवार की सुबह पुलिस एस्कॉर्ट लिखी तेज रफ्तार एसयूवी करने बाइक सवार दो युवकों को ठोकर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद एसयूवी सवार लोग कार छोड़कर भाग निकले।

मौके पर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव कर कार को  क्षतिग्रस्त कर दिया है। मृतकों की पहचान निंदूरा गांव के रहने वाले रेहान और शहजादे के रूप में हुई है हादसे में छितईपुरवा गांव की रहने वाली एक महिला भी घायल हुई है। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि एसयूवी कार कैसरगंज लोकसभा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले की है। कार पर पुलिस एस्कॉर्ट लिखा हुआ है‌। हादसे के बाद एसडीएम भारत भार्गव, सीओ चंद्रपाल शर्मा, कोतवाल निर्भय नारायण सिंह सहित कई थानों की फोर्स मौके पर जुटी है। मौके पर भारी भीड़ है‌ और पुलिस व प्रशासनिक अफसर परिजनों को मनाने में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें- MP: शख्स ने भाई-भाभी, माता-पिता और पत्नी समेत आठ लोगों को कुल्हाड़ी से काटा, फिर खुद कर लिया सुसाइड

संबंधित समाचार