हरदोई लोकसभा चुनाव ड्यूटी: गैरहाजिर 33 कार्मिको के खिलाफ दर्ज होगा केस, बीएसए ने‌ जारी की सूची

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में‌ ड्य़ूटी के‌ दौरान बेसिक शिक्षा के 33 कार्मिक प्रशिक्षण से गैर हाज़िर रहे। सीडीओ ने बीएसए को ऐसे लापरवाह कार्मिको के खिलाफ केस दर्ज कराने के आदेश दिए है।

बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव की ड्य़ूटी में लगे 6 पीठासीन अधिकारी, 8 मतदान अधिकार-प्रथम,18 मतदान अधिकारी- द्वितीय और एक मतदान अधिकारी-तृतीय महाराणा प्रताप स्नाकोत्तर महाविद्यालय में एक मई को हुए दूसरे प्रशिक्षण में 7 मई तक गैर हाज़िर रहे थे। ऐसे लापरवाह कार्मिको के खिलाफ केस दर्ज कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें -मतगणना को लेकर तैयारियां की जाएं दुरुस्त : DM अंबेडकरनगर

संबंधित समाचार