जौनपुर: कूलर में पानी भर रहे युवक की करंट से मौत, एक माह पूर्व हुई थी शादी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। जौनपुर जिले के मुंगरा बादशाहपुर कस्बे के मोहल्ला कटरा में कूलर में पानी भरते समय युवक की करंट से मौत हो गई। युवक की शादी एक माह पूर्व ही हुई थी। युवक की अचानक हुई मौत से घर में कोहराम मच गया। परिजन बिलख बिलख कर रोने लगे।

बताते है कि कस्बे के मुहल्ला कटरा निवासी 30 वर्षीय गोविंद उमरवैश्य   पुत्र बंशीलाल कूलर में पानी भर रहे थे। पानी भरते वक्त वह करंट की चपेट में आ गये। अचानक तेज चीखने की आवाज सुनकर परिजन कमरे में गये और कूलर का प्लग निकाला। परिवार के लोगों ने उसे डॉक्टरों को दिखाया। जहां डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। गोविंद की शादी एक माह पूर्व ही हुई थी। शादी की मेंहदी भी अभी नहीं छूटी है। तब तक पत्नी विधवा हो गई।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: चलती बाइक में अचानक लगी आग, ग्रामीण ने कूदकर बचाई जान, देखें Video

संबंधित समाचार