पीलीभीत: बिलसंडा से फिर जुड़े मादक पदार्थ तस्करी के तार..हरियाणा से आई नारकोटिक्स टीम ने एक को पकड़ा
बिलसंडा, अमृत विचार। नगर का मोहल्ला इस्लामनगर कुछ सालों से खासा सुर्खियों में था। वहां के तमाम युवा मादक पदार्थों की तस्करी में पकड़े जा चुके हैं। लेकिन इस बार नगर की मदन मोहन कॉलोनी सुर्खियों में है। यहां के एक युवक को हरियाणा से आई नारकोटिक्स टीम रविवार को पकड़ कर ले गई। उस पर भी तस्करी का ही आरोप है। बाहरी पुलिस की छापामारी से हड़कंप मचा रहा।
हरियाणा की नारकोटिक्स टीम ने कस्बे में पहुंचकर छापामारी की । मदन मोहन कॉलोनी के रहने वाले एक मेडिकल स्टोर संचालक के पुत्र को हरियाणा पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से पकड़ लिया। उसे अपने साथ ले गई। बताते हैं कि आरोपी युवक का हरियाणा में पकड़े गए एक मादक पदार्थ तस्कर ने पूछताछ में नाम लिया है। इसी युवक से वह सप्लाई प्राप्त करता था। जिसके बाद खलबली मची रही।
बता दें कि गत वर्ष मादक पदार्थों के साथ नगर के एक ही मोहल्ले के तस्करों की धरपकड़ हो चुकी है। इस पर कुछ समय तक तो पुलिस अलर्ट दिखाई दी लेकिन उसके बाद सख्ती नहीं की। पिछले वर्ष पुलिस ने ऐसे लोगों को सूचीबद्ध करना शुरू किया था जोकि चंद दिनों में ही धनवान बन गए थे। बाद में ये मुहिम ठंडे बस्ते में डाल दी गई।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: पीटीआर में अब 15 अक्टूबर के बाद होगी बाघों की गणना, भीषण गर्मी के चलते टली
