ऑनर किलिंग की आशंका: लखनऊ में कब्र की खोदाई कर बच्ची के शव को निकाला
एक माह पूर्व पिता ने घर में दफनाया था बच्ची का शव, मां की गुहार पर पुलिस ने कब्र खोद शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा
लखनऊ, अमृत विचार। मोहनलालगंज कोतवाली अंतर्गत सोहांवा गांव में बुधवार को पुलिस ने ऑनर किलिंग की आशंका पर कब्र की खोदाई कर रंजना (14) के शव को निकाला है। एक माह पूर्व पिता ने बेटी के शव को घर में दफनाया था। हालांकि, बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने कब्र की खोदाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एक माह बाद पिता ने तोड़ी चुप्पी
गौरतलब है कि 06 मई को सोहांव गांव निवासी रंजना रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई थी। किशोरी की मां सुनीता ने बेटी की हर जगह खोजबीन की। बावजूद इसके बेटी का कहीं सुराग नहीं मिला। इसके बाद उसने पति संजीवनलाल पर ही बेटी को गायब करने का अंदेशा जताते हुए सम्बन्धित थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने महिला के पति संजीवनलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। जिसे सुनकर पुलिसकर्मियों के भी कान खड़े हो गए। संजीवनलाल ने बताया कि बीते 06 मई की रात बेटी फोन पर किसी से बातचीत कर रही थी। इसके बाद वह बेटी को डांटते हुए कमरे में सोने चला गया था। अगली सुबह वह सोकर उठा तो बेटी को फंदे से लटकता पाया। संजीवनलाल ने बताया कि घर में बेटी का शव लटकता देख वह डर गया था। जिसके बाद उसने बेटों के साथ घर में गड्ढा खोद बेटी के शव को दफना दिया था।
पत्नी ने बेटी की हत्या करने का लगाया आरोप
मां सुनीता ने बताया कि जिस वक्त वारदात को अन्जाम दिया गया वह अपने मायके में गई थी। मायके से लौटने पर घर में बेटी नहीं मिली। रिश्तेदारों, पड़ोसियों से भी पूछताछ करने पर संतोषजनक जबाव नहीं मिला। बेटी के साथ किसी तरह की अनहोनी होने आशंका जताई। साथ ही पति संजीवनलाल की संलिप्तता जाहिर करते हुए मोहनलालगंज कोतवाली में तहरीर दी। एडीसीपी दक्षिण शशांक सिंह ने बताया कि तस्दीक में पिता संजीवनलाल पर शक गहराता चला गया। सख्ती बरतने पर उसने बेटी को घर पर ही दफनाने की बात स्वीकार की है। कहाकि बेटी ने फंदा लगाकर खुदकुशी की थी। किसी को पता न चले तो उसने शव को दफना दिया था।
फॉरेसिंक टीम ने एकत्र किए साक्ष्य
एडीसीपी दक्षिण के मुताबिक, कब्र की खोदाई कर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। मौके पर पहुंची फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल से एकत्र किए गए साक्ष्यों को लैब में भेजा गया है। जांच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। वहीं ग्रामीण ऑनर किलिंग की संभावना जता रहे हैं। पुलिसकर्मियों ने किशोरी के नाते-रिश्तेदार के अलावा पड़ोसियों से भी पिता-पुत्र और मां के व्यवहार को लेकर कई बिंदुओं में पूछताछ की जा रही है।
एक महीने में शव सड़ा गला नहीं
एक माह पहले शव को दफनाने की बात मृतका के पिता ने कबूली है लेकिन शव की जब खोदाई शुरू की गई तो दो फिट के जब निकाला गया तो वह सड़ा गला नही था हलांकि शव से तेज बदबू आने लगी थी । लोगो का कहना था कि एक महीने में शव कंकाल बन गया होगा लेकिन ऐसा नही था। मृतका के शरीर पर काले रंग का कुर्ता व काले रंग की लैगी थी । दाये हाथ मे एक अंगूठी व कलावा बंधा था ।
माँ ने कहा पति ने की बेटी की हत्या
मृतका की ने बताया कि मेरी बेटी घर से कही बाहर नही जाती थी मेरे पति ने बेटी को मार डाला है । इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया की रंजना की हत्या या आत्महत्या की पुष्टि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के ही होगी उसी के आधार पर आगे की कारवाई की जाएगी ।
ये भी पढ़ें -पति पर आप्रकृतिक यौन सम्बन्ध और जेठ पर लगाया छेड़खानी का आरोप
