बहराइच: पहले पीने के लिए पानी दिया और फिर शुरू कर दी पिटाई-देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

युवती की विदाई कराने आए लोगों की पिटाई, वाहन और जेवरात की लूट

नानपारा/बहराइच, अमृत विचार। श्रावस्ती जिले के लोग बुधवार को चौथी लेकर जिले के शिवपुर लालपुर गांव पहुंचे। यहां पर नाश्ता करने के दौरान एकाएक लोगों ने हमला कर दिया। जिसको जो मिला, उस वस्तु से पिटाई कर जेवरात और एक बाइक छीन ली। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है।

श्रावस्ती जिले के गिरंट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छेदीपुरवा देवरनिया गांव निवासी सलमान की बहन फरजाना का विवाह जिले के मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुर लालपुर शिवपुर निवासी छंगू पुत्र मकसूद के साथ हुआ है। बुधवार को चौथी कार्यक्रम था। जिसमें फरजाना की विदाई होनी थी। इसके लिए फरजाना के भाई सलमान समेत आठ की संख्या में लोग बुधवार को लालपुर शिवपुर गांव पहुंचे। आरोप है कि शाम को पानी पिलाने के दौरान ही एकाएक लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें दुल्हन का भाई सलमान, ननके उर्फ मुनीजर खां, सहबुद्दीन, मुकीम, हुसैनी और रिजवाना समेत आठ लोग घायल हो गए। एक व्यक्ति की बाइक, महिला के जेवरात समेत अन्य सामान लूट लिया। किसी तरह अपने को बचाते हुए सभी लोग थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। सलमान का कहना है कि पुलिस लूट का केस दर्ज नहीं कर रही है। इस मामले में सीओ राहुल पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अब घटना की जानकारी हुई है। बात कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें -ऑनर किलिंग की आशंका: लखनऊ में कब्र की खोदाई कर बच्ची के शव को निकाला

संबंधित समाचार