सुलतानपुर: एरियर व वेतन विसंगति को लेकर लेखाधिकारी से मिला संघ
सुलतानपुर, अमृत विचार। विभिन्न मदों के रुके एरियर व बोनस के भुगतान के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को वित्त एवं लेखाधिकारी से मिलकर मांग पत्र सौंपा।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार पांडेय के नेतृत्व में वित्त एवं लेखाधिकारी से मिल रुके एरियर व बोनस के भुगतान की मांग की। शिक्षकों की मांग है कि पोर्टल पर दिख रहे एरियर, बोनस भुगतान, चयन वेतनमान अवशिष्ट, निलंबन बहाली के वेतन का अवशिष्ट, एनपीएस आदि का भुगतान किया जाए। कटौती न होना कटौती होने के बाद भी पोर्टल पर प्रदर्शित न होना, सेवानिवृत्त शिक्षकों के जीपीएफ, पेंशन, सामूहिक जीवन बीमा का भुगतान नहीं होना, आयकर कटौती आवश्यकता से अधिक करना अतिरिक्त आयकर की कटौती, 26ए एस पर नहीं प्रदर्शित होना, फार्म 16 न प्राप्त होना आदि मांगों के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
प्रतिनिधि मंडल में जनपदीय मंत्री डॉ एचबी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र नारायण मिश्रा, उपाध्यक्ष विनोद यादव, उपाध्यक्ष राम बहादुर मिश्रा, लंभुआ अध्यक्ष केदारनाथ दुबे, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष धीरेंद्र राव मंत्री, राजकुमार चौधरी, बल्दीराय अध्यक्ष राजबक्स मौर्य, धनपतगंज मंत्री शैलेश दूबे, भदैया मंत्री राजकुमार यादव आदि रहे। वित्त एवं लेखाधिकारी अमित मोहन मिश्र ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि जितने भी पोर्टल पर पेड एरियर प्रदर्शित हो रहे हैं खाते में भुगतान नहीं हुआ है। उनका अवशिष्ट बिल ट्रेजरी लगा दिया जाएगा। शेष नए आवेदन पत्रों का परीक्षण किया जा रहा है। परीक्षण पूरा होते ही इसी माह के अंत तक समस्त प्रकार के अवशिष्टों का भुगतान कर दिया जाएगा। साथ ही अन्य विसंगतियों को दूर करने के लिए उपाय बताये।
ये भी पढ़ें -Amrit vichar impact: अमृत विचार की खबर का असर, नालियोंं की सफाई के साथ ठीक हुआ हैंडपंप
