Kanpur News: साइबर ठगों ने युवक को बनाया निशाना, पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर ठगे इतने लाख रुपये...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। चमनगंज थानाक्षेत्र में टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर साइबर ठग ने युवक से 4.25 लाख रुपये की ठगी की। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
 
चमनगंज निवासी मुजीब आलम के अनुसार जनवरी में उन्हें अज्ञात नंबर से मैसेज आया और पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया गया। टॉस्क पूरे करने पर उनके खाते में 210 रुपये आ गए। अधिक रुपये कमाने के लिये टेलीग्राम आईडी बनवाई और कई बार में 4.25 लाख रुपये जमा करा लिए। लेकिन कोई रुपया नहीं मिला। मामले में ठगी पीड़ित युवक ने पुलिस से शिकायत की है। इस संबंध में थाना प्रभारी हामिद सिद्दीकी ने बताया जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: पांच घंटे सेंट्रल स्टेशन पर खड़ी रही एलटीटी-सीतापुर एक्सप्रेस, यात्री हुए बेहाल, किया जमकर हंगामा

 

संबंधित समाचार