संभल: ज्येष्ठ दशहरा पर गंगा स्नान को उमड़े श्रद्धालु, कई जगह जाम के हालात

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

संभल, अमृत विचार। ज्येष्ठ दशहरा के मौके पर पतित पावनी गंगा में स्नान के लिए गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। सुबह चार बजे से श्रद्धालुओं के गंगा स्नान करने का सिलसिला शुरु हुआ तो दोपहर तो गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीडी रही। गंगा घाट पर जाने वाले रास्तों पर श्रद्धालुओं को जाम का सामना करना पड़ा

जनपद संभल में राजघाट,हरिबाबा धाम गंगा घाट,सिसौना डांडा गंगा घाट,साधुमणि आश्रम घाट आदि स्थानों पर श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे। सबसे ज्यादा भीड़ राज घाट गंगा तट पर रही। यहां श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करने के बाद विधि विधान से पूजा अनुष्ठान किया। 

मान्यता है कि ज्येष्ठ दशहरा पर गंगा स्नान करने से महान पुण्य फल की प्राप्ति होती है। गंगा दशहरा पर यातायात सुचारू रखने के लिए प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्ट किया गया था। हालांकि बबराला से राजघाट गंगा तट की और जाने वाले रास्ते पर जाम के हालात बने रहे।

ये भी पढे़ं- संभल: अल्ट्रासाउंड सेंटर सील, युवती सहित चार गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार