हाथरस हादसा: राहुल गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, पीड़ितों के लिए मुआवजा राशि को बढ़ाये जाने की कही बात 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ/हाथरस, अमृत विचार। हाथरस हादसे को लेकर कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। राहुल गांधी ने अपने पत्र में सीएम से पीड़ित परिवारों की समस्याएं साझा की हैं। इसके साथ ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सीएम योगी से मुआवजे की राशि को बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने मुआवजे को जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को देने को कहा है। 
    
राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि मैंने हाथरस और अलीगढ में जाकर पीड़ितों से बातचीत की है। उन्होंने लिखा कि घायलों के समुचित इलाज का प्रबंध भी किया जाना चाहिए। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी कांग्रेस सांसद ने अपने पत्र में की है। राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा कि अलीगढ़ में जब मैं एक पीड़ित परिवार से मिला तो उन्होंने बताया कि इस घटना में स्थानीय प्रशासन की लापरवाही है। ऐसे में इस मामले में उचित और पारदर्शी जांच हो, न्याय की दृष्टि से यह भी जरूरी है कि दोषी व्यक्तियों को कड़ी सजा मिले। 

11 (11)

12 (6)

ये भी पढ़ें -गुजरात के बाद झारखंड के देवघर में इमारत ढही, मलबे में दो लोगों के फंसे होने की आशंका

संबंधित समाचार