बरेली: सुभाषनगर में बदमाशों का आतंक, एक ही रात में तीन राहगीरों से लूट
बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर क्षेत्र में बदमाशों के आतंक के सामने पुलिस बौनी साबित हो रही है। एक ही रात में कुछ लुटेरों ने अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों के साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया। तीनों पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी, जिस पर थाना सुभाषनगर में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
केस-1
मढ़ीनाथ पुलिया के नीचे मोबाइल और रुपये लूटे
हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा कस्बा निवासी उमेंद्र ने बताया कि 18 जुलाई को वह रात 11.45 बजे ट्रेन से आए थे। ट्रेन से उतरकर वह मढ़ीनाथ पुलिया के पास से जा रहे थे। इस दौरान उन्हें तीन युवकों ने रोक लिया। आरोपियों ने मारपीट करके उनसे मोबाइल और 340 रुपये छीन लिए। शिकायत पर सुभाषनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
केस- 2
रुपये, मोबाइल लूटे, चाकू मारकर किया घायल
सुभाषनगर के कुंवरपुर निवासी देवांश कसोधन ने बताया कि वह गुरुग्राम से इंटरव्यू देकर आए थे। जंक्शन से उतरने के बाद वह पैदल ही घर जा रहे थे। रास्ते में सुभाषनगर से थोड़ा आगे दो युवकों ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि दोनों ने चाकू दिखाकर उनसे 540 रुपये और मोबाइल छीन लिया। विरोध पर चाकू मारकर घायल भी कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
केस- 3
बाइक सवार लुटेरे छीन ले गए मोबाइल
बदायूं रोड गंगानगर कॉलोनी निवासी अनुज ने बताया कि 18 जुलाई को वह घर से मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के लिए जा रहे थे। वापस आते वक्त उनके मित्र की कॉल आ गई, तो वह बात करने लगे। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक आए और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। शिकायत पर सुभाषनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
