Kanpur: विकास कराओ, एक करोड़ इनाम पाओ! विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए इन लोगों से मांगे गए आवेदन...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। विकास कार्यों को बढ़ावा देने वाले ग्राम प्रधानों के लिए सरकार ने प्रथम पुरस्कार एक करोड़ रुपये रखा है। ये धनराशि पंचायत पुरस्कार योजना अभियान के तहत घोषित की गई है और ग्राम प्रधानों से आवेदन भी मांग लिये गये हैं। 
 
ग्राम प्रधान मेहनत, लगन और ईमानदारी से गांवों में विकास कार्य करायें, इसके लिए ग्राम प्रधानों को विभिन्न प्रकार से सरकार प्रोत्साहित करती है। अब पंचायत पुरस्कार योजना के माध्यम से ग्राम प्रधानों को एक करोड़ रुपये तक पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। इसके लिए ग्राम प्रधानों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। आवेदन के बाद विकास कार्य को बढ़ावा देने वाली सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत को सम्मानित किया जाएगा। 

इसके अतिरिक्त अलग अलग श्रेणी में बड़ी धनराशि भी पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी। जिन बिंदुओं पर ग्राम पंचायत को सम्मानित किया जाना है, उनमें मुख्य रूप से सुशासन वाली पंचायत, महिला हितैषी, न्यायपूर्ण और सामाजिक रूप से सुरक्षित, आत्मनिर्भर , बुनियादी ढांचा, स्वच्छ और हरित पंचायत, पर्याप्त मात्रा में जल, स्वस्थ पंचायत, बाल हितैषी गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाली पंचायत को पुरस्कार मिलेगा। 

तीन प्रकार के पुरस्कार ग्राम प्रधानों को मिलेंगे 

पंचायत पुरस्कार योजना अभियान के अंर्तगत ग्राम प्रधान को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, इसमें शामिल होने के लिए प्रधान को panchayatiraj.up.nic.in पर आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद अलग-अलग विशिष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायत को सम्मानित किया जाएगा।   

तीन श्रेणियों में पुरस्कार दिया जाएगा

पहला इनाम एक करोड़ रुपये का है, ये पुरस्कार मुख्यमंत्री के द्वारा दिया जाएगा जबकि दूसरा इनाम 50 लाख और तीसरी श्रेणी में 25 लाख रुपये का इनाम निर्धारित किया गया है। दूसरे और तीसरे विजेता की धनराशि उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इसके लिए ग्राम प्रधानों को जागरूक करने के साथ ही उनसे पंजीयन कराकर उनसे आवेदन भी मांगे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Sawan 2024: सावन का पहला सोमवार आज: कानपुर में सजे शिव के द्वार, उमड़ी भक्तों की भीड़, मंदिरों में ‘ओम नम: शिवाय’ की गूंज

 

संबंधित समाचार