बरेली: सावन में भी झमाझम बारिश के आसार नहीं, जान लीजिए इसकी वजह

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। सावन महीने में झमाझम बारिश की संभावना कम है। मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के अनुसार अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से उठने वाली हवाएं यूपी के ऊपर एक-दूसरे से नहीं टकरा रही हैं। इसकी वजह से ही बारिश की संभावना नहीं बन रही है। बारिश न होने की वजह से लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रहे हैं।

जिले में सोमवार को कुछ स्थानों पर कुछ देर की बारिश के बाद फिर उमस बढ़ गई। जिले का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस अधिक 35.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान दो डिग्री अधिक 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान हवा में नमी सुबह 78 प्रतिशत और शाम को 70 प्रतिशत दर्ज की गई। आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सप्ताह भर बारिश का अनुमान जताया गया है लेकिन सावन में झमाझम बारिश के आसार नहीं हैं। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

संबंधित समाचार