अमरोहा : खराब ट्रांसफार्मर और जर्जर तारों को बदलें...डीएम ने दिए निर्देश

अमरोहा : खराब ट्रांसफार्मर और जर्जर तारों को बदलें...डीएम ने दिए निर्देश

भाजपाईयों के साथ बैठक करते जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी। 

अमरोहा, अमृत विचार। जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उदयगिरि गोस्वामी की उपस्थिति में पार्टी के पदाधिकारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्र की समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिसमें पुलिस विभाग, जिला पंचायत राज विभाग, जिला पूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, बैंक आदि से संबंधित थी। 

जिलाधिकारी को नगर पंचायत उझारी रोड पर खुले में मीट बिकने बिकने के बारे में जानकारी दी और नगर पंचायत उझारी में लेखपाल जितेंद्र यादव की कार्यशैली को लेकर शिकायत की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि जिले को खराब ट्रांसफार्मर और लटकते तारों से निजात दिलाई जाए। इसके लिए आवश्यक कदम उठाएं। विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि रात में किसी प्रकार की कोई बिजली चेकिंग न हो। सुबह छह बजे के उपरांत ही विद्युत चेकिंग की जाए। ताकि किसी को किसी प्रकार की समस्या न हो।

जिलाधिकारी ने पार्टी पदाधिकारी को बताया कि जनपद की प्रत्येक तहसील में शिकायती रजिस्टर बनाया गया है। जिसमें किसी को किसी प्रकार की समस्या या आपत्ति है वह उसमें दर्ज करा सकता है। उस रजिस्टर का निरीक्षण किया जाता है और उसके आधार पर समस्याओं का समाधान किया जाता है। भाजपा जिला महामंत्री अभिनव कौशिक ने नगर पंचायत सैदनगली में राशन कार्ड की समस्याओं की जानकारी दी। जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराया जाएगा और पात्रों के राशन कार्ड बनाकर राशन दिलाया जाएगा। अपात्रों के कार्ड काटे जाएंगे।

 वहीं, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों की पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से सुना और समाधान का आश्वासन दिया।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सुरेंद्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी आदि सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढे़ं : अमरोहा: गंगा में डुबोकर दोस्त की हत्या के दोषी को उम्रकैद, नौकरी के नाम पर लिए रुपये हड़पने के लिए किया मर्डर