रामपुर : गोशाला में बुजुर्ग केयर टेकर की सिर कुचलकर हत्या, पानी पीने की होदी में शव को फेंका

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर,अमृत विचार। अस्थाई गोशाला पर तैनात बुजुर्ग केयर टेकर की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव उसके शव को हत्यारों ने पशुओं के पीने के लिए बनी पानी की होदी में फेंक दिया। रविवार सुबह गोशाला पहुंचे दूसरे केयर टेकर ने पानी की होदी में शव देखा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, परिजनों ने किसी से भी रंजिश से इन्कार किया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव बमनपुरी में अस्थाई गोशाला है। इसमें गांव के ही लालमन (62) केयर टेकर थे। शनिवार को ड्यूटी के दौरान हत्यारों ने उनकी हत्या कर दी। रविवार की सुबह पड़ोसी गांव जाहिदपुर निवासी दूसरा केयर टेकर जगदीश गोशाला पहुंचा। लालमन का शव पानी की होदी में पड़ा देख उसकी चीख निकल गई। उसने तत्काल इसकी सूचना जिम्मेदारों को दी। गोशाला में हत्या की खबर जंगल की आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। कुछ ही देर में घटना स्थल पर भीड़ जुटनी शुरू हो गई। जानकारी मिलने पर सीओ संगम कुमार और कोतवाल प्रिंस शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र और एएसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने भी मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए और ग्रामीणों तथा परिजनों से पूछताछ भी की। पुलिस ने मृतक के दत्तक पुत्र की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गोशाला के केयर टेकर की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई है। मृतक के बेटे की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जल्द ही खुलासा करने के आदेश दिए गए हैं।-विद्या सागर मिश्र, एसपी

ये भी पढ़ें : रामपुर : बेटी की बरामदगी के लिए भटक रही मां, दरोगा पर लगाया धमकाने का आरोप

संबंधित समाचार