Rampur News: आजम खां से जुड़े डूंगरपुर के एक मामले में आज आ सकता फैसला...सीतापुर जेल में है बंद

आजम खां से जुड़े मामले में आज फैसला आ सकता है

Rampur News: आजम खां से जुड़े डूंगरपुर के एक मामले में आज आ सकता फैसला...सीतापुर जेल में है बंद

रामपुर, अमृत विचार। सपा नेता आजम खां से जुड़े डूंगरपुर के एक और मामले में कोर्ट आज फैसला सुना सकती है। 23 जुलाई को इस मामले में दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गई है।

वर्ष 2019 में गंज थाने में सपा नेता आजम खां के खिलाफ डूंगरपुर बस्ती को खाली कराने के नाम पर मारपीट, लूटपाट समेत अन्य धाराओं में 12 मामले गंज थाने में दर्ज कराए गए थे, जिसमें पांच मामलों में फैसला आ चुका है।पांच मामलों में से दो मामलों में सपा नेता को सजा सुनाई जा चुकी है। तीन मामलों में उनको बरी किया जा चुका है। 

सपा नेता आजम खां इस वक्त सीतापुर जेल में बंद हैं। एक और मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सपा नेता आजम खां के साथ ही रिटायर्ड सीओ आले हसन, ठेकेदार बरकत अली, सज्जाद खां,अब्दुल्ला परवेज शमसी, इमरान खां, इकराम खां आरोपी है। आज फैसला आ सकता है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो व लेखपाल को 10 हजार रुपये की घूस लेते किया गिरफ्तार...चकबंदी प्रक्रिया के तहत मांगे थे पैसे