बरेली-दिल्ली की बंद फ्लाइट को फिर चलाने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सांसद से मिला प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल 

बरेली, अमृत विचार। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को सांसद छत्रपाल गंगवार से मुलाकात कर बरेली-दिल्ली की बंद चल रही फ्लाइट को दोबारा शुरू करने की मांग की। व्यापारियों का कहना है कि फ्लाइट बंद होने से कारोबार के सिलसिले में आवागमन में दिक्कत हो रही है।

प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से कहा कि बरेली से दिल्ली फ्लाइट कई महीने से बंद पड़ी है। विमान सेवा से व्यापारियों को कारोबार के सिलसिले में दिल्ली जाने के लिए बेहतर साधन था लेकिन अब परेशानी हो रही है। रेलवे की सेवा भी इन दिनों ठीक नहीं है। ज्यादातर ट्रेनें या तो रद हैं या फिर लेट आ रही हैं। इसलिए फ्लाइट फिर शुरू की जाए।

व्यापारियों ने सांसद से कहा कि लखनऊ वाया पीलीभीत होते हुए सीतापुर ट्रेनों का संचालन पहले किया जा रहा था। इससे बरेली और आसपास के व्यापारियों को पीलीभीत और सीतापुर आदि जाकर व्यापार करने में काफी सुविधा रहती थी। अब पूर्वोत्तर रेलवे ने उन ट्रेनों का भी संचालन बंद कर दिया है।

इससे व्यापारियों को परेशानी हो रही है। सांसद ने दिल्ली जाकर मंत्रालय में उच्चाधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया। सांसद को मांग पत्र देने वालों में अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, पवन अरोड़ा, सुदेश अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, संगठन महामंत्री नीलेश अग्रवाल, अशोक गुप्ता, सचिन गुप्ता, पंकज रोहतगी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें। बरेली: स्वास्थ्य मंत्री का करीबी बताकर चार लाख रुपये ठगे

संबंधित समाचार