बहराइच: इंतजार के बाद रिसिया को मिला नया प्रशासनिक भवन, अब नगर में नहीं संचालित होगा थाना 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बहराइच, अमृत विचार। रिसिया थाने का प्रशासनिक भवन मंगलवार को सौंप दिया गया है। अब रिसिया नगर में थाना नहीं, चौकी का संचालन होगा।

जिले के रिसिया नगर पंचायत में स्थित मंदिर में प्रशासनिक भवन का संचालन होता था। थाने के लिए नानपारा बहराइच मार्ग पर स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय के पास नया प्रशासनिक भवन बनकर तैयार हो गया था। लेकिन लगभग पांच वर्ष से थाने का संचालन प्रशासनिक भवन में नहीं हो पा रहा था।

मंगलवार से थाने का संचालन प्रशासनिक भवन में शुरू हो गया है। बहुप्रतीक्षित नवनिर्मित प्रशासनिक भवन प्राप्त हो गया। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में थाना रिसिया नवीन प्रशासनिक भवन में स्थानान्तरित हो गया। भवन में आधुनिक सुविधा जिसमें महिला हेल्पडेस्क, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, थाना प्रभारी कक्ष, पुरुष, महिला लॉकअप, मालखाना, शस्त्रागार, सभा कक्ष, थाना प्रभारी, हेड मुहर्रिर आवास, महिला विश्राम कक्ष, बैरक, मेस, आवासीय भवन व महिला/ पुरुष आगंतुक शौचालय आदि का निर्माण किया गया है। अब नगर पंचायत में चौकी का संचालन होगा।

ये भी पढ़ें-बहराइच: नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले को 20 साल की सजा, इतने का लगा जुर्माना

संबंधित समाचार