आगरा: दर्दनाक...मॉल की पार्किंग में कार ने बच्ची को रौंदा, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बच्ची को रौंदकर कार सवार अस्पताल तो पहुंचा, बाद में हुआ फरार

आगरा, अमृत विचार: आगरा से दर्दनाक मामला सामने आया है। मॉल की पार्किंग के अंदर का ने सवा साल की बच्ची को रौंद दिया। घटना से जुड़ा वीडियो सामने आया है। उधर कार सवार परिजनों को बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराने की बात कहकर अपने साथ ले गया लेकिन अस्पताल के गेट पर ही छोड़ दिया।  

पूरी घटना हरीपर्वत क्षेत्र में मौजूद कॉसमास मॉल की पार्किंग की बताई जा रही है। ताजगंज के बाबरी गुम्मट निवासी जयदीप छह अगस्त की रात अपनी पत्नी शिवानी और बेटे कृषभ ठाकुर के साथ कासमास मॉल गए थे। उनके साथ सवा साल की बच्ची रुद्रिका भी थी। खरीदारी के बाद परिवार के लोग पार्किंग में पहुंचे। जहां उनकी बेटी रुद्रिका खेल में लग गई और जयदीप के पिता उदय वीर कार में सामान रखने लगे। इस बीच फिरोजाबाद नंबर की कार ने अचानक रफ्तार भरी और बच्ची को रौंद दिया। बच्ची घायल हुई तो सभी ने कार चालक को रोक लिया। वह परिवार वालों के साथ अस्पताल तक गया। लेकिन मौका देखकर फरार हो गया। बच्ची की मौत के बाद मामले की शिकायत शनिवार को हरिपर्वत थाने में की गई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है। अब रविवार को घटना से जुड़ा वीडियो सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। 

संबंधित समाचार