संभल : पैगंबर मुहम्मद साहब पर अपमानजनक बयान को लेकर भड़के उलेमा, दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उठाई मांग

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मरकजी मदरसा अहले सुन्नत में हुई बैठक में की बयान की निंदा, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को देकर कार्रवाई की मांग उठाई

संभल में एसडीएम को ज्ञापन देते उलमा

संभल, अमृत विचार। मरकजी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम तेल मंडी में हुई बैठक में रामगिरि महाराज द्वारा महाराष्ट्र के जनपद नासिक के गांव में पैगंबर मुहम्मद को लेकर दिए गए अपमानजनक बयान की निंदा की गई। उलेमा एवं विद्वानों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई।

मरकजी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम, तेल मंडी में हुई बैठक में मुफ्ती ए आजम संभल मुफ्ती अलाउद्दीन अजमली ने कहा कि पैगंबर मुहम्मद की शान में गुस्ताखी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कारी तनजीम अशरफ अजमली ने कहा कि पैगंबर मुहम्मद के मानने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं। यह सिर्फ भारत की बात नहीं बल्कि पूरी दुनिया के मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात है।

मुफ्ती आलम नूरी ने कहा कि बार बार भारत में पैगंबर मुहम्मद की शान में गुस्ताखी की जाती है और ऐसे बयान देकर भारत की एकता व अखंडता को तोड़ने की कोशिश की जाती है। कारी वसी अशरफ ने कहा कि ऐसे बयान देकर हिन्दू मुसलमानों को आपस में लड़ाने की कोशिश की जाती है। शहर के उलमा और विद्वानों ने एसडीएम विनय कुमार मिश्रा को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

इस दौरान मुफ्ती शकील मिस्बाही, मुफ्ती राशिद सकाफी, मुफ्ती नूर आलम, मुफ्ती अहमद रजा, मौलाना याकूब, मौलाना शरीफ अहमद, मौलाना नफीस अख्तर नूरी, मौलाना अबरार मिस्बाही, मुफ्ती आफताब रजा, मौलाना शमशाद मिस्बाही, मौलाना जहांगीर वारसी, मौलाना मुहम्मद हुसैन, कारी शुऐब अशरफी, कारी गुलाम मुदस्सिर, कारी यूसुफ रजा संभली, कारी शाहिद, कारी सरताज, कारी सलमान, हाफिज यासीन, हाफिज अनस, हाफिज कासिम, हाजी जफीर अहमद, कानूनी सलाहकार फरीद अहमद एडवोकेट, तकी अशरफ एडवोकेट, मुहम्मद अहमद नौशाही, मास्टर इस्माईल, सैफुल्लाह सुल्तानी आदि रहे।

ये भी पढे़ं : संभलः प्रेमिका से मिलने घर पहुंचा था प्रेमी, रिपोर्ट दर्ज कराने युवती का पिता पहुंचा थाने, फिर मामले में आ गया नया मोड़...यहां पढ़ें

संबंधित समाचार