बरेली:वीआईपी सिम का शौक बना सकता है ठगी का शिकार, पढ़ें ये मामला
वीआईपी सिम दिलाने के बहाने दवा कारोबारी से 65 हजार ठगे
बरेली, अमृत विचार : वीआईपी सिम लेने का शौक आपको ठगी का शिकार बना सकता है। बरेली के एक दवा कारोबारी के साथ जो हुआ उससे तो यही लगता है। एक दूरभाष कंपनी का वीआईपी सिम लेने के चक्कर में दवा कारोबारी से 65 हजार रुपये ठग लिए गए। व्यापारी की शिकायत पर थाना बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सनराइज एन्क्लेव निवासी सौरभ गौर के मुताबिक वह दवाइयों का कारोबार करते हैं। उन्होंने 13 जून 2023 को एक दूरभाष कंपनी से वीआईपी सिम लेने के लिए कॉल की थी। कॉल रिसीव करने वाले ने बताया कि वह कंपनी का खाता संख्या भेज रहा है। खाता में जीएसटी समेत सिम की कीमत के 65 हजार 554 रुपये भेज दें। भरोसा करके उन्होंने खाते में पैसे भेज दिए। इसके बाद उन्होंने चार दिन इंतजार किया, लेकिन सिम नहीं मिला। इस पर उन्होंने जानकारी की तो पता चला कि खाता दूरभाष कंपनी का नहीं बल्कि किसी और का है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना बारादरी पुलिस ने आरोपी के नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।