बहराइच: कक्षा नौ के छात्र का फंदे से लटकता मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करता था छात्र

बहराइच, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला घसियारीपुरा स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल में पढ़ रहे छात्र का शव शुक्रवार को फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

श्रावस्ती जिले के बसभरिया पुरैना गांव निवासी विनय कुमार (15) पुत्र हरिकृष्ण शहर के कोतवाली देहात के मोहल्ला घसियारीपुरा में शिक्षक ब्रह्म दत्त के मकान में रहता था। वह क्षेत्र में स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल में कक्षा नौ का छात्र था। किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र के साथ सहयोगी राकेश कुमार भी रहता था। गुरुवार को छात्र का साथी अपने घर चला गया।

WhatsApp Image 2024-08-30 at 18.11.06_47361ef0

पिता हरि कृष्ण ने बताया कि गुरुवार रात को बेटे से बात हुई। इसके बाद अज्ञात कारणों से बेटे ने में फंदा लगाकर जान दे दी। शुक्रवार सुबह काफी देर तक जब बेटे का फोन नहीं आया तो पिता और अन्य परिवार के लोगों ने आसपास के लोगों को फोन कर जानकारी ली। दीवाल कूद कर सभी घर के अंदर गए तो छात्र का शव गमछा से लटक रहा था। इसकी जानकारी पर परिवार के लोग रोने लगे। पुलिस को सूचना दी गई। देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बीके मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि छात्र ने आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- बहराइच में टला बड़ा हादसा...यात्रियों को लेकर जा रही बस पुल पर लटकी, 30 यात्रियों की सांसे अटकी

संबंधित समाचार