Etawah: सबसे ज्यादा शावकों को जन्म देने वाली शेरनी जेसिका हुई बीमार, सफारी के विशेषज्ञ डॉक्टर ने कहा ये...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

इटावा, अमृत विचार। इटावा सफारी पार्क की लायन सफारी में सबसे ज्यादा 8 शावकों को जन्म देने वाली शेरनी जेसिका बीमार हो गई है। उसका इलाज किया जा रहा है लेकिन उसकी तबीयत में कोई खास सुधार नहीं हो रहा है। उसकी उम्र 16 वर्ष की बताई जा रही है।

डिप्टी डायरेक्टर डॉ विनय सिंह ने बताया कि शेरनी जेसिका पिछले दो दिनों से अस्वस्थ है और पानी भी कम मात्रा में पी रही है। सफारी के विशेषज्ञ डॉक्टर आरके सिंह की देखरेख में उसका लगातार इलाज किया जा रहा है। शेरनी की उम्र भी 16 वर्ष हो चुकी है। पहले उसे पर्यटको के दीदार के लिए खुले में छोड़ा गया था लेकिन अस्वस्थ हो जाने के बाद अब उसका इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: युवक को पीटकर खरंजे में घसीटा, हालत गंभीर, वीडियो वायरल, पुलिस के पहुंचते ही भागे आरोपी

 

संबंधित समाचार