Bahraich News : त्योहार में बाधा पड़ी तो होगी कार्रवाई: एएसपी ग्रामीण 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

शांति समिति की बैठक आयोजित 

नानपारा, बहराइच, अमृत विचार। दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के उद्देश्य से नानपारा कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। 

बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने की। जिसमें नगर के गणमान्य नागरिकों, धार्मिक नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में एसपी ग्रामीण ने नागरिकों को दीपावली के दौरान शांति बनाए रखने की बात करते हुए कहा कि यदि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उपजिलाधिकारी अश्विनी पाण्डेय ने भी उपस्थित लोगों से अपील की कि वे दीपावली को सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं, ताकि नगर में शांति बनी रहे।

उन्होंने लोगों से आतिशबाज़ी के दौरान सावधानी बरतने और स्थानीय प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया। बैठक में मौजूद सभी लोगों ने शांति और सुरक्षा बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई और प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।इस मौके पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अब्दुल वहीद, पंकज कुमार जायसवाल ,बबलू सिंह,छत्रपाल,राहुल कश्यप,दिलीप आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : 10 मिनट की देरी से कोतवाली पहुंचे फरियादी को दरोगा ने पीटा

संबंधित समाचार