अलीगढ़: जेल में बंदी की मौत के बाद परिजनों का पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा

परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

अलीगढ़: जेल में बंदी की मौत के बाद परिजनों का पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा

अलीगढ़, अमृत विचार। जिला कारागार में हत्या के आरोप में बंद एक व्यक्ति की शनिवार को मौत होने पर परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मजिस्ट्रेट जांच कराने की मांग की। उधर मौके पर पहुंचे सपा और बसपा के नेताओं ने सरकार से पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग की।

मृतक के भाई मोहम्मद आरिफ ने बताया कि रोरावर थाना क्षेत्र में 1 मार्च 2023 को एक व्यक्ति की हत्या हुई थी। उसमें पुलिस ने उसके भाई शाकिर को हत्या का आरोपी बनाते हुए जेल भेज दिया था। उनका आरोप था कि पुलिस ने गलत तरीके से हत्या का खुलासा करते हुए उसके भाई को आरोपी बना दिया। मोहम्मद आरिफ ने बताया कि वह शुक्रवार को अपने भाई से जेल में मिलने गए थे, उस समय बिल्कुल ठीक था और किसी भी तरह की परेशानी नहीं थी। वह अपने भाई को खाने-पीने का सामान देकर भी आए थे। परिवार के लोग शाकिर की जमानत का प्रयास भी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह उन्हें जेल से फोन आया कि उनके भाई की तबीयत खराब हो गई है और उसे जेएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जब वह मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो बताया गया कि इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है।

856

परिजनों का आरोप जेल में हुई मौत
मोहम्मद आरिफ का आरोप है कि उनके भाई की मौत मेडिकल कॉलेज में न होकर जेल में ही हुई है। जब उनके भाई की मौत जेल में हो गई थी तो अपने बचाव के चलते जेल के कर्मचारी उसको लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

नेताओं ने की मुआवजे की मांग
घटना की जानकारी पर सपा नेता अज्जू इश्हाक और बसपा नेता सलमान सहित अपने कार्यकर्ताओं के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। उन्होंने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक और उसके विपक्षी को एक ही बैरक में रखा गया था। नेताओं ने मामले की जांच कराने और प्रदेश सरकार से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।

857

मामले की होगी जांच
जेलर केपी सिंह ने बताया कि बंदी सुबह ठीक था। नाश्ते के बाद अचानक वह बेहोश होकर गिर गया उसे पहले जेल के अस्पताल में ले जाया गया लेकिन वहां पर सुधार ना होने पर उसको मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। अब इस मामले की जांच भी कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें - अलीगढ़ में तीन तस्कर गिरफ्तार, 20 किलो गांजा बरामद