Raebareli News : राहुल ने मिला दिया डायल 181, नहीं उठा फोन डीएम से बोले ये है सुरक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

रायबरेली, अमृत विचार। नेता प्रतिपक्ष और जिले के सांसद राहुल गांधी अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान दिशा की बैठक में उस समय अधिकारियों को सकते में डाल दिया, जब उन्होंने अचानक डायल 181 मिला दिया। दूसरी तरफ से फोन नहीं उठा तो डीएम हर्षिता माथुर से मुस्कुराते हुए कहा कि यह है आपकी सुरक्षा। इस दौरान हेल्पलाइन नंबर से किसी ने कॉल रिसीव नहीं करने से अफसरों की खूब किरकिरी हुई। इसके साथ ही सांसद राहुल गांधी के सामने रायबरेली में महिला संरक्षण और सुरक्षा योजनाओं की पोल भी खुल गई।

सांसद राहुल गांधी पहली बार जिले की विकास और अनुश्रवण बैठक में बतौर अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक शुरू हुई तो विकास योजनाओं के बंडल खोले गए और एजेंडा नंबर सात के तहत महिला संरक्षण और सुरक्षा योजना का बिंदु उठा। डीएम हर्षिता माथुर जब जिले में महिला संरक्षण-सुरक्षा योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाना शुरू किया। उन्होंने बताया कि डायल 181 कॉल सेंटर के तहत 1 अप्रैल 2022 से 30 सितंबर 2024 तक 74 मामले आए, जिनका निस्तारण किया गया। सीधे सेंटर पर इसी अवधि के दौरान 1506 मामले आए और सभी का निस्तारण किया गया।

इसी तरह 766 मामलों का फालोअप किया गया, जिसमें 137 का निस्तारण हो चुका है। बताया कि जिले में मिशन शक्ति 0.5 और वन स्टाप सेंटर के जरिए महिला सुरक्षा और संरक्षण की कवायद की जा रही है। इतना सुनने के बाद राहुल गांधी ने अपने मोबाइल से डायल 181 को कॉल किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ। इस पर वह मुस्कुराते हुए बोले कि मेरा फोन नहीं उठा तो कैसी सुरक्षा है आपकी, इसे देखिए। इस दौरान सांसद राहुल गांधी ने सभी योजनाओं के सही ढंग से क्रियान्वयन करने के निर्देश डीएम को दिए।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति मुर्मू ने उच्चतम न्यायालय के तीन प्रकाशनों का किया विमोचन

संबंधित समाचार