Ayodhya News : कुमारगंज में कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या,अमृत विचार : राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के गेट नंबर एक के सामने अयोध्या से जगदीशपुर की तरफ जा रही कार ने पैदल जा रहे सहरिया बेलिया जिला गोंडा निवासी बहादुर सिंह (64) को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुजुर्ग काफी दूर जा गिरा। वाहन चालक समेत सभी लोग मौके से गाड़ी छोड़ कर भाग गए। कुमारगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि परिजनों के आने के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा दिया गया।परिजनों ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय में रबी फसल का बीज लेने के लिए सुबह निकले थे। तहरीर मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : दो मिनट में तुम्हारी प्रधानी निकाल भेज दूंगा जेल...

 

संबंधित समाचार