Accident in Barabanki : ट्रक के नीचे आया तेज रफ्तार बाइक सवार, मौके पर दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी: अमृत विचार थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक सवार के ट्रक की नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत होगी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
हादसा जैदपुर थाना क्षेत्र में बाईपास सिद्धौर मार्ग के पास हुआ। जहां पर रविवार शाम एक अनियंत्रित बाइक सवार सामने से आ रही ट्रक ने नीचे आ गया। जिसके चलते ट्रक ने युवक को रौंद दिया। हादसे में कालीदीन पुरवा मजरे मुतज्जीपुर निवासी ओमप्रकाश (34 )की मौके पर मौत हो गयी। वहीं ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

बकरी चराने जा रही महिला को पिकअप ने मारी टक्कर, मौत
फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इसरौली के मौजा बादशाह नगर निवासिनी वृद्ध (70) रविवार को दोपहर 12 बजे घर से बकरी चराने के लिए बसरा के पास बकरियों को लेकर जा रही थी। तभी रोड पार करते समय अचानक तेज रफ्तार पिकप आ गई। जिसकी चपेट में महिला आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जब तक लोग उसको उपचार के लिए सीएचसी लेकर जाते। इस बीच रास्ते में वृद्धा ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची चौकी इसरौली पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्चम के लिये भेजा। वहीं मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया।

अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान और भैंस की मौत

रामनगर के ग्राम सिलौटा गांव निवासी किसान गेंदालाल यादव (58 वर्ष)  मवेशी चराकर घर वापस जा रहे थे। शाम करीब 6 बजे रामनगर मरकामऊ मुख्य मार्ग पर स्थित मरौचा पेट्रोल पंप के निकट तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने किसान गेंदालाल यादव और उनकी भैंस को जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गेंदालाल और उसकी भैंस सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरे। जिससे किसान व भैंस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेजा है। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है(

यह भी पढ़ें- Barabanki News : डीजल छिड़क खुद को आग लगाने वाली महिला की मौत

संबंधित समाचार