प्रतापगढ़ : राजा भैया बोले, बांग्लादेश की कट्टरवादी तानाशाही सरकार हिंदुओं पर कर रही अत्याचार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, प्रतापगढ़ :  जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष और यूपी के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) ने मंगलवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर हैश टैग कर कहा कि बांग्लादेश की कट्टरवादी तानाशाही सरकार ने वहां के हिन्दुओं पर अत्याचार की पराकाष्ठा कर दी है, चुन चुनकर हिन्दुओं को मारा जा रहा है, उनके घरों और दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है। 

राजा भैया (1)


वहां पर हिन्दुओं की आवाज़ स्वामि चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को गिरफ़्तार कर लिया गया है फिर भी वैश्विक शक्तियाँ चुप हैं क्यूँकि अत्याचार हिन्दुओं पे हो रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi और माननीय विदेश मंत्री @DrSJaishankar से आग्रह है कि संज्ञान लें। बाँग्लादेशी हिन्दुओं के रक्षार्थ पूरे विश्व के हिन्दुओं खड़ा होना होगा।#FreeChinmayKrishnaDas #savebagladeshihindus

ये भी पढ़ें- बलरामपुर: दुष्कर्म के दोषी को 7 वर्ष की सजा, 5 हजार रुपए अर्थदण्ड से भी किया दंडित

संबंधित समाचार