कानपुर में अलर्ट मोड पर पुलिस: ड्रोन से कर रही निगरानी, सोशल मीडिया पर भी साइबर सेल की नजर

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। 6 दिसंबर को लेकर यानी आज कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट है। शहर के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी हो रही। सोशल मीडिया पर भी पुलिस और साइबर सेल की नजर है। पुलिस की टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में नागरिकों को सुरक्षा का एहसास करा रहीं। शहर में सेक्टर जोनल स्कीम लागू कर दी गई है। 

पुलिस की 6 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रमों पर सुबह से ही नजर है। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि जो भी कार्यक्रम होने हैं, उनकी परमिशन दी गई है। गैर पारंपरिक कोई भी कार्यक्रम नहीं होंगे। इन पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। दूसरे धर्म को आहत करने वाले कोई काम करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुछ लोग इस दिन को बाबरी शहादत दिवस और कुछ लोग शौर्य दिवस के रूप में मनाते हैं। 

Drone Camera

शासन के निर्देश के बाद पुलिस ने इन दोनों दिवसों पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। इन कार्यक्रमों को करने की कोशिश की गई तो कार्रवाई की जाएगी। लोग शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा करेंगे। इसको लेकर 400 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की तैनाती सेक्टर और जोन में की गई है। 4 कंपनी पीएसी भी तैनात की गई है। 

जिसको लेकर शुक्रवार सुबह से ही क्षेत्रों में पुलिस ने गश्त करनी शुरू कर दी। छतों और छज्जों की निगरानी ड्रोन से की जा रही है। 20 क्यूआरटी रिजर्व की गई है। शहर के सभी धार्मिक गुरुओं से बात कर शांति संदेश देने के लिए कहा गया है। पुराने विवादों में शामिल जो लोग जेल के बाहर हैं, उन्हें नोटिस देकर पाबंद कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- चित्रकूट में बस और बोलेरो की टक्कर: हादसे में छह की मौत व पांच घायल, MP के छतरपुर के रहने वाले थे सभी

संबंधित समाचार