कानपुर में दुष्कर्म मामले में भाजपा नेता रवि सतीजा पर रिपोर्ट: किशाेरी का आरोप- होटल में काम देने के बहाने की अश्लील हरकतें

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा थानाक्षेत्र में काम के बहाने होटल बुलाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोप में भाजपा नेता और व्यापारी पर न्यायालय के आदेश पर दुष्कर्म, पॉक्सो और मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

बर्रा में रहने वाली किशोरी की बड़ी बहन ने दर्ज एफआईआर में बताया कि जनवरी 2008 को उनकी मुलाकात ध्रुव गुप्ता से हुई थी। उन्होंने अपनी 16 वर्षीय नाबालिग छोटी बहन के लिए नौकरी लगवाने की बात कही थी। ध्रुव गुप्ता ने कहा कि उनके एक मित्र रवि सतीजा हैं, जिनका सोना मेंशन नाम से सचान गेस्ट हाउस के पास होटल है। 

जिसमें काम दिलवा दूंगा। दूसरे दिन बड़ी बहन ने किशोरी को होटल के काम करने के लिए भेज दिया। रवि सतीजा ने किशोरी को बताया कि उसके यहां एक बर्तन धोने वाली नौकरानी की जरूरत है। सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक होटल में बर्तन धोने होंगे। इसके एवज में उसे नौ हजार रुपये महीना सैलरी मिलेगी। 

रवि सतीजा उसे काम समझाने के बहाने होटल के तीसरे फ्लोर स्थित एक कमरे में ले गया और शराब की बोतल खोलकर पैग बनाने को कहा। उसे भी शराब पीने को कहा। आरोप है कि उसी समय रवि सतीजा का व्यापारी दोस्त ध्रुव गुप्ता भी वहां पहुंच गया और दोनों मिलकर शराब पीने लगे। नशे में किशोरी से अश्लील हरकतें करने लगे और दुष्कर्म का प्रयास किया। किसी तरह किशोरी बचकर भागी और आपबीती परिजनों को बताई। 

परिवार वालों ने लोकलाज के भय से किसी को भी जानकारी नहीं दी। किशोरी का आरोप है कि एक बार फिर रवि सतीजा ने उसे रास्ते में रोक लिया और अपनी बात मानने के लिए मजबूर करने लगा। किशोरी की बड़ी बहन ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद न्यायालय की शरण ली। जिस पर बर्रा पुलिस ने रवि सतीजा, व्यापारी ध्रुव गुप्ता के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो, छेड़छाड़, धमकाना, मारपीट, गालीगलौज समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में अलर्ट मोड़ पर पुलिस: ड्रोन से कर रही निगरानी, सोशल मीडिया पर भी साइबर सेल की नजर

संबंधित समाचार