Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, रायबरेली। लोडर की टक्कर लगने से बाइक सवार दंपत्ति सहित तीन की मौत हो गई। घटना के बाद लोडर चालक फरार हो गया। पुलिस आरोपी लोडर चालक की तलाश कर रही है। मामला गदागंज थाना क्षेत्र के कुरौली बुधकर चौराहे  के पास उन्नाव ऊंचाहार मार्ग की है। तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें महिला समेत बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक में बैठी तीसरी महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई।

मृतकों की पहचान कविता यादव पत्नी अमित उम्र लगभग 30 वर्ष व अशोक कुमार उर्फ पप्पू यादव पुत्र संतराम उम्र लगभग 55 निवासी ग्राम सभा गौरा हरदो थाना गदागंज के रूप में हुई है। वहीं लीलावती पत्नी अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गई है जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई। वहीं टक्कर करने के बाद लोडर चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें- Prayagraj News : महाकुंभ में गत वर्षो के आवंटन के आधार पर समान भूमि हेतु दावा स्वीकार्य नहीं

संबंधित समाचार