Bareilly: जमीन को लेकर खूनी संघर्ष, किसान की पीट-पीटकर बेरहमी से कर दी हत्या, इलाके में दहशत 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। रामगंगा कटरी की जमीन को लेकर दबंगों ने एक काश्तकार की पीटकर हत्या कर दी। घटनाक्रम फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के बंडिया खुर्द गांव का है। इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने चार दबंगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है। 

5+4564
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिवार के लोग

बरेली देहात के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के बंडिया खुर्द गांव के रहने वाले 45 वर्षीय अहलकार सिंह का रामगंगा कटरी की जमीन को लेकर पड़ोसी के साथ विवाद चल रहा था। आरोप है कि बुधवार देर रात अहलकार छुट्टा पशुओं से फसलों की रखवाली के लिए खेत पर जा रहे थे। इसी दौरान गांव के कालीचरण और उनके साथियों ने अहलकार को घेर लिया। लाठी डंडों से जमकर पीटा। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आ गई। वह जमीन पर गिर पड़े, लेकिन दबंग उन्हें पीटते रहे। चीख-पुकार पर उनके घरवाले और आसपास के लोग पहुंचे। 

मरणासन्न अहलकार को उठाकर घर लाए। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। आनन फानन में उन्हें फरीदपुर सीएचसी ले जाया गया। लेकिन उनकी हालत बेहद गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घरवाले एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने अहलकार को मृत घोषित कर दिया। इस हत्याकांड ने इलाके को हिलाकर रख दिया है। हत्याकांड के बाद ही पुलिस परिजनों की शिकायत पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। उनके घरों पर दबिश दी गई।

बताते हैं कि रामगंगा कटरी के बंडिया खुर्द गांव में जमीन को लेकर एक लंबे अरसे से कई परिवारों के बीच विवाद चल रहे हैं। कटरी की सैकड़ों बीघा जमीन पर दबंगों का कब्जा है। 10 साल पहले प्रशासन ने कटरी की 300 बीघा जमीन की फसल कटवा कर नीलाम कर दी थी। पैमाइश के बाद इस जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया गया था। लेकिन एक बार फिर यहां दबंगों का कब्जा हो गया और इसको लेकर खूनी संघर्ष की घटनाएं भी देखने को मिलने लगी हैं। इससे पहले भी बंडिया इलाके में जमीनों को लेकर कई बार खून-खराब हो चुका है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: यात्रियों को नए साल का तोहफा! AC बसों का किराया हुआ कम, जानें कितने का मिलेगा अब टिकट?

संबंधित समाचार