Fatehpur: नहर की खांदी कटने से खड़ी फसल पानी में डूबी, किसानों में आक्रोश, अधिकारियों ने कहा ये...
किशनपुर, फतेहपुर, अमृत विचार। विजयीपुर विकासखंड क्षेत्र में नहर विभाग की लापरवाही से किसानों की करीब बीस से पच्चीस बीघा फसल जलमग्न हो गई है। नहर की खांदी कटने से किसानों की गेहूं की फसल डूब गई है, जिसको लेकर किसानों में विभाग के प्रति गुस्सा है।
शुक्रवार की रात एरहियापुर गांव के समीप सुजानपुर माइनर की नहर की खांदी कट गई। नहर की खांदी कटने से किसानों की करीब पच्चीस बीघा फसल जलमग्न हो गई। नहर की खांदी कटने से एरहियापुर गांव निवासी रंजीत, राजन, श्रीपाल, मेवालाल, जयकरन समेत कई किसानों की करीब पच्चीस बीघा गेहूं की फसल में पानी भर गया। देर रात खेतों की रखवाली कर रहे किसान फसल में पानी भरा देख दंग रह गए। देखते ही देखते किसानों की खड़ी फसल पानी में समा गई।
देर रात किसानों ने नहर की कटी हुई खांदी को बांधने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। सुबह फसल को देख किसानों में विभाग के प्रति आक्रोश फैल गया। किसानों ने नहर विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। किसानों का आरोप है कि नहर विभाग द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। नहर की खांदी को दुरुस्त कराए बगैर पानी छोड़ा जा रहा है जिससे किसानों का नुकसान हो रहा है।
वहीं मामले को लेकर नहर विभाग के जेई सुरेश सचान ने बताया कि पानी ज्यादा मात्रा में छोड़ दिया गया था जिस वजह से खांदी कट गई है। उसे दुरुस्त कराया जा रहा है।
