लखीमपुर खीरी: खंभे में जा घुसी तेज रफ्तार कार...दर्दनाक हादसे में बाप-बेटे की मौत
लखीमपुर-सीतापुर फोरलेन पर गांव गुलरीपुरवा के पास हुआ हादसा
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। प्रयागराज से महाकुंभ से वापस उत्तराखंड जा रही एक कार मंगलवार की देर रात एलआरपी चौराहा क्षेत्र में गांव गुलरीपुरवा के पास अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। हादसे में कार सवार टनकपुर निवासी पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए। सूचना पर परिवार वाले बुधवार को मोरचरी पहुंचे। शव देख उनमें कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है।
उत्तराखंड के थाना व कस्बा टनकपुर निवासी गोविंद (52), अपनी पत्नी जानकी देवी, पुत्र करन के साथ महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज गए थे। कार में परिवार के ही हर्ष, लक्ष्मी, सुमन, राहुल व आकाश भी सवार थे। कार शरद चला रहा था। स्नान कर वह अपने घर वापस जा रहे थे। मंगलवार की रात उनकी कार गांव गुलरीपुरवा के पास अनियंत्रित होकर एक खंभे से टकरा गई। हादसे में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर एलआरपी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई, जबकि पत्नी, चालक समेत सभी छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल मोतीपुर भेजा, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसे की सूचना परिवार वालों को दी। सूचना पाकर परिवार के तमाम लोग टनकपुर से लखीमपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे। पिता-पुत्र के शव देख उनमें चीख पुकार मच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया। परिजन शव लेकर टनकपुर वापस लौट गए हैं।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: सचिवालय में तैनाती का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमाकर ठग लिए 12 लाख
