लखीमपुर खीरी: सचिवालय में तैनाती का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमाकर ठग लिए 12 लाख

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। नौकरी के नाम पर झांसा देकर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कस्बा व कोतवाली तिकुनिया निवासी महेश कुमार शर्मा को उनके तीन पुत्रों को सचिवालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर जालसाजों ने 12 लाख रुपए ले लिए और फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दे दिया। पीड़ित जब कर्मचारी चयन आयोग पहुंचे तो उन्हें फर्जीवाड़े की जानकारी हुई।
 
महेश कुमार वर्मा ने बताया कि थाना पढ़ुआ के गांव इंदरानगर मजरा दरेरी निवासी अभिषेक शर्मा, अजय शर्मा और संजय शर्मा उनके पूर्व परिचित हैं। करीब डेढ़ साल पहले अभिषेक शर्मा उनके घर पर आया और कहा कि मेरा चयन सचिवालय लखनऊ में हो गया है।  कोई अगर चयन करना चाहता है तो इस समय प्रक्रिया चालू है और वह चयन करा सकता है। पूर्व से परिचित होने के कारण पीड़ित ने अपने तीन बेटों का चयन कराने के लिए कहा। इस पर उसने 15  लाख रुपए मांगे। 10 जून 2023 को समय लगभग 12 बजे अभिषेक घर पर आये और पांच लाख रूपये लेकर चले गए। 15 दिन बाद अभिषेक शर्मा ने अजय शर्मा को भेजा अजय शर्मा तीन लाख रुपये व उनके बेटे  के ओरिजनल डाक्यूमेन्ट लेकर चला गया। इसके अलावा भी अलग अलग दिनों में आरोपी आनलाइन भुगतान लेते रहे। आरोपी उसे अश्वासन देते रहे। आनलाइन ट्रान्जेक्शन से करीब चार लाख रुपये देने के बाद बताया कि कागजों का सत्यापन चल रहा है। बच्चों के प्रमाण पत्र व मार्कशीट का सत्यापन चल रहा है। सत्यापन वापस आते ही बच्चों को ज्वानिंग लेटर भेज दिया जायेगा। 

आरोपियों ने तीनों बेटों के ज्वाइनिंग लेटर दिए। वह जब कर्मचारी चयन आयोग लखनऊ गए और सम्पर्क किया तो पता चला कि दिये गए ज्वाईनिंग लेटर के अनुसार कोई भी चयन नहीं हुआ। उसने जब आरोपियों से फर्जीवाड़ा की शिकायत की तो आरोपियों ने गाली गलौज की और रुपए वापस मांगने पर जान से मार देने की धमकी दी। कोतवाली तिकुनिया पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिए चार लाख

संबंधित समाचार