कानपुर जेल में बंद चार बंदी रिहा: जुर्माना अदा न कर पाने पर काट रहे थे सजा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। धनराशि अदा न कर पाने के कारण जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों की मूल सजा की अवधि पूरी होने के बाद 4 बंदियों को समाजसेवी संस्था ने अर्थदंड की धनराशि जमा कराकर रिहा कराया। 
 
जेल अधीक्षक डॉ. बीडी पांडेय ने बताया कि बंदी मोनू कोरी निवासी शक्कर मिल खलवा को 2 वर्ष का कारावास व 6 हजार अर्थदंड, राकेश सविता उर्फ पप्पू सविता निवासी मकरन्दपुर अमौली फतेहपुर को 1 वर्ष 6 माह का कारावास व 1100 अर्थदंड, अमर सिंह निवासी चुरसा बिल्हौर को 2 वर्ष का कारावास व 1000 का अर्थदंड, अनिल कुमार निवासी पनकी को 2 वर्ष 5 माह का कारावास व 1 हजार का अर्थदंड जमा करके रिहा कराया गया। 

इस अवसर पर समाजसेवी संस्था सनातन धर्म हनुमान मन्दिर सभा के प्रधान पुजारी राजेश भल्ला, पं महेन्द्र कुमार शुक्ल, उप चेयरमैन सुनील नारंग, प्रबन्धक कृष्ण गोपाल, कोषाध्यक्ष चन्द्रमोहन अरोड़ा व जेलर अनिल कुमार पांडेय व मनीष कुमार, डिप्टी जेलर अरूण कुमार सिंह व कमल चन्द्र उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- Kanpur में KPL लीग का हुआ नामकरण...9 को लगाई जाएगी बोली: इस दिन से शुरू होंगे मुकाबले

संबंधित समाचार