लखीमपुर खीरी: जमीन के लिए रिश्ते शर्मसार...लकवाग्रस्त बाप को गला दबाकर मारने का प्रयास

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पलियाकलां, अमृत विचार। जमीन बंटवारे के बढ़े विवाद में कलयुगी बेटे ने लकवा की बीमारी से जूझ रहे अपने पिता को घर में अकेला पाकर गमछे से गला कसकर हत्या करने की कोशिश की। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। गनीमत यह रही कि पड़ोसियों ने समय रहते उसे देख लिया और आनन फानन में एम्बुलेंस से पलिया सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने पुलिस को सूचना देकर प्राथमिक उपचार किया और हालत बिगड़ती देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। 

पलिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिजौरिया के मजरा टापर पुरवा निवासी उदयवीर (57) लकवा की बीमारी से ग्रस्त हैं। उनका अपने बड़े पुत्र विक्रम प्रताप से जमीन बंटवारे को लेकर 4 वर्ष से विवाद चला आ रहा है। काम करने में असमर्थ उदयवीर ने पहले तो पुत्र को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं माना तो उन्होंने  थाना, तहसील से लेकर उच्चाधिकारियों तक से शिकायत की, लेकिन किसी ने उसका विवाद निस्तारित नहीं कराया। इससे खफा होकर विक्रम प्रताप ने  सोमवार को अपने पिता से पहले मारपीट की। फिर उन्हें जबरदस्ती कमरे में ले गया और गमछे से गला कसकर उन्हें जान से मारने का प्रयास किया। गनीमत यह रही कि पिता की चीख पुकार पर आसपास के कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और बेटे को डांटा। इस पर वह मौके से भाग निकला। पड़ोसियों ने हालत गंभीर देख एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस 108 गंभीर रूप से घायल उदयवीर को सीएचसी ले गई और भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने पलिया कोतवाली पुलिस को सूचना देकर प्राथमिक इलाज किया, लेकिन हालत लगातार खराब होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया है।  कोतवाल मनबोध तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। 

संबंधित समाचार