बदायूं : कबाड़ की दुकान के ताले तोड़कर 2.34 लाख के बाल चोरी

चोरों ने सोमवार रात सहसवान से कछला रोड स्थित दुकान को बनाया निशाना

बदायूं : कबाड़ की दुकान के ताले तोड़कर 2.34 लाख के बाल चोरी
प्रतीकात्मक फोटो।

बदायूं, अमृत विचार। चोरों ने कोतवाली सहसवान क्षेत्र में कबाड़ की दुकान को निशाना बनाया। हजारों का माल चोरी कर लिया।

नगर निवासी प्रदीप कश्यप सहसवान से कछला मार्ग स्थित डोरी की मढ़ैया चौराहे के पास कबाड़ की दुकान चलाते हैं। उन्होंने पुलिस तहरीर देकर बताया कि सोमवार रात वह दुकान पर ताला डालकर घर चले गए थे। सोमवार रात चोरों ने दुकान के ताले तोड़ लिए। दुकान में रखे महिलाओं के 45 किलो बाल चोरी कर लिए। बाजार में बाल की कीमत 5200 रुपये प्रति किलोग्राम है। इस तरह बाल की कीमत 2 लाख 34 हजार रुपये है। इसके अलावा चोर 3000 रुपये नगद और पीतल का सामान भी चोरी करके ले गए। मंगलवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। घटना पास की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दुकानदार की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सीसीटीवी की फुटेज मिली है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - World Cancer Day: बदायूं में 25 लाख की आबादी, कैंसर के इलाज की सुविधा नहीं!