अलीगढ़: खड़ी बस से टकराया महाकुंभ से लौट रहा वाहन...दो लोगों की मौत, 12 जख्मी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अलीगढ़ (उप्र)। अलीगढ़ जिले के टप्पल क्षेत्र में शुक्रवार सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक खड़ी बस से प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस के जा टकराने से उसमें सवार दो यात्रियों की मौत हो गयी और 12 अन्य जख्मी हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण सिंह ने बताया कि महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क के किनारे खड़ी एक बस से जा टकरायी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी। उनकी तत्काल शिनाख्त नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि हादसे में 12 अन्य श्रद्धालु भी घायल हो गये। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंह ने बताया कि बस सवार श्रद्धालु प्रयागराज से हरियाणा लौट रहे थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। 

ये भी पढ़ें- Aligarh Muslim University शुरू करने जा रहा है 10 नए कोर्स, जल्द ले एडमिशन, मिलेगा करियर को बूस्ट

संबंधित समाचार