Barabanki Route Diversion : गले की फांस बना रूट डायवर्जन, भटक रहे यात्री

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

चौपुला नहीं अब रामनगर तिराहे से ही बंट रहे यात्री, एडीजी जोन ने अफसरों संग लिया डायवर्जन का जायजा 

Barabanki, Amrit Vichar : 18 दिनों से बाराबंकी में जारी रूट डायवर्जन न सिर्फ लंबी दूरी बल्कि स्थानीय वासियों के गले की फांस बन गया है। शहर पार करते ही यात्रा का बंटवारा तय हो जा रहा वहीं यात्री टुकड़ों में बंटकर दोगुना लंबर सफर करने को मजबूर हैं। स्थानीय वासी विवश होकर जरूरी काम होने पर ही बाहर निकल रहे हैं। अालम यह है कि चौपहिया वाहन एक किनारे खड़े कर दिए गए। लोग बाइक का सहारा ले रहे। डायवर्जन पुलिस के लिए मजबूरी है तो यात्रियों के लिए दुश्वारी भरा सफर। वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं तो बहराइच, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे अचानक व्यस्त हो गया है। गुरुवार को एडीजी लखनऊ जोन ने यातायात परिर्वतन का जायजा लिया और पुलिस अफसरों को दिशा निर्देश दिए। 

अयोध्या में भारी भीड़ और महाकुंभ के मद्​देनजर भले ही रूट डायवर्जन भले ही यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए किया गया है, लेकिन यात्रियों और स्थानीय निवासियों को इससे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रूट बदलने के कारण बस, ऑटो और निजी वाहन चालकों को लंबा सफर तय करना पड़ रहा है। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों, ऑफिस कर्मचारियों और व्यापारियों को देरी का सामना करना पड़ रहा। लंबी दूरी के यात्रियों को सही जानकारी न होने के कारण वह गलत रास्तों पर भटक रहे हैं। अब तो चौपुला से पहले रामनगर तिराहा पहुंचते ही पुलिस का डेरा साफ दिख जा रहा और यहीं से यात्रियों व स्थानीय वासियों को दुश्वारी शुरु हो जा रही। रोज की तरह गुरुवार को भी लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर पुलिस ने वाहनों को रामनगर-बहराइच हाईवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की ओर मोड़ दिया, जिससे विवश होकर यात्रियों को लंबी दूरी तय करनी पड़ी। शहर के निकट रामनगर तिराहे पर भी शहर से चौपुला की ओर जाने वाले वाहनों को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया। जिसके चलते बाराबंकी में यातायात व्यवस्था चरमरा गई है।

लखनऊ से अयोध्या जाने वाले यात्रियों को रामनगर होते हुए बहराइच हाईवे या पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिए सफर तय करना पड़ रहा है। इससे उनका सफर सामान्य से काफी लंबा हो गया है। यात्रियों का कहना है कि अयोध्या और गोरखपुर के लिए बस या फिर अन्य कोई साधन नहीं मिल पा रहा है जिससे गंतव्य को जाने में यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय वासियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जो काम दिनचर्या के थे वह अब खासा समय ले रहे। आधार कार्ड दिखाए बिना उन्हे कहीं भी जाने की आजादी नहीं है। व्यवसायिक वाहनों पर पूर्णतया प्रतिबंध है, जिसके चलते जरूरी वस्तुओं का आयात निर्यात भी बंद ही चल रहा है। आमजन ही नहीं बल्कि व्यापार करने वालों के लिए भी बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। 

एडीजी लखनऊ जोन ने किया निरीक्षण
गुरुवार को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन एस.बी. शिरोडकर ने सुदृढ़ एवं निर्बाध यातायात व्यवस्था हेतु बाराबंकी के कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत चौपुला से किये जा रहे यातायात डायवर्जन, सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को सतर्क दृष्टि रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह, अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : पुलिस अभिरक्षा से अपहरण का आरोपी फरार, मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी लेकर गई थी पुलिस

संबंधित समाचार