Bahraich News : जंगल में मिला नर हाथी का शव : दुधवा के फील्ड डायरेक्टर की मौजूदगी में कराया गया पोस्टमार्टम 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Bahraich, Amrit Vichar :  जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के जंगल में शुक्रवार को वन कर्मियों ने एक नर हाथी का शव देखा। सूचना पर डीएफओ और दुधवा नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर मौके पर पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। विसरा जांच के लिए बरेली भेज दिया गया है। जबकि शव को दफना दिया गया है। 

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में वन्य जीवों के मौत का सिलसिला बढ़ गया है। एक सप्ताह में शुक्रवार को तीसरे दुर्लभ वन्यजीव की मौत हो गई। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत बीट संख्या दो में शुक्रवार सुबह वन कर्मियों द्वारा नियमित पेट्रोलिंग की जा रही थी। डीएफओ बी शिव शंकर ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान बेंत के झाड़ियों में मृत नर हाथी का शव देखा। इस पर सभी ने सूचना दी। डीएफओ मौके पर पहुंचे।

जानकारी मिलने पर दुधवा नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर डॉक्टर एच राजा मोहन भी जंगल पहुंचे। डीएफओ ने बताया कि तीन पशु चिकित्सकों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद शव को गड्ढा खोदकर नमक डालकर दफना दिया गया। उन्होंने बताया कि हाथी के सभी अंग सुरक्षित हैं। हाथी के पोस्टमार्टम के बाद विसरा रिपोर्ट जांच के लिए भारतीय अनुसंधान केंद्र बरेली भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- Rehmankheda Tiger News : 73 दिनों से बाघ दे रहा गच्चा, वनविभाग छान रहा जंगल का चप्पा-चप्पा

 

संबंधित समाचार