Bareilly: पत्रकारिता के छात्रों के लिए अच्छी खबर...चमकेगा MJPRU का मास कम्युनिकेशन विभाग
बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मास कम्युनिकेशन विभाग में सुधार किया जाएगा। इसके लिए विभाग को फिर से विकसित करने का निर्णय लिया गया है। विभाग में तीन शिक्षकों की नियुक्ति भी शासन से की जा चुकी है।
कुलपति प्रो. केपी सिंह ने बताया कि विभाग में अत्याधुनिक सुविधाओं जैसे डिजिटल मीडिया, वीडियो एडिटिंग, रेडियो प्रोडक्शन और समाचार लेखन के लिए नए उपकरणों की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा प्रसिद्ध पत्रकारों और मीडिया विशेषज्ञों से सहयोग लिया जाएगा, ताकि छात्रों को मौजूदा मीडिया उद्योग की वास्तविकताओं और चुनौतियों से परिचित कराया जा सके।
यहां के छात्रों को न केवल पत्रकारिता के पारंपरिक तौर-तरीकों की शिक्षा मिलेगी, बल्कि उन्हें डिजिटल और सोशल मीडिया के क्षेत्र में भी प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके अलावा निजी विश्वविद्यालयों में भी पत्रकारिता शिक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। कई संस्थानों में विशेष पाठ्यक्रम और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
