शिकायत सुनते ही Kanpur महापौर भड़की: सामने खड़े होकर चलवाया बुलडोजर, अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा ये...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम के तहत काकादेव में महापौर प्रतिला पांडेय ने खड़े होकर अतिक्रमण अभियान चलवाया। वार्ड 25 स्थिति एकता चैराहे पर स्थित एकता स्वीट हाऊस के द्वारा किये गये अतिक्रमण को गिरवा दिया। बुलडोजर की कार्यवाही में कुल 15 टीन शेड व 8 पक्की रैम्प तोड़ी गयी। यहां मौजूद एक बिल्डिग मैटरियल दुकानदार ने सड़क पर मौरंग व गिट्टी फैला रखी थी, जिसको तत्काल जब्त कर जुर्माना लगाये जाने का आदेश भी महापौर ने दिया।

Mayor Encroachment Kanpur 1

आपके वार्ड के कार्यक्रम के तहत लगे शिविर में सबसे अधिक अतिक्रमण एव सफाई की शिकायतें आई। वार्ड 25 में कुल 15 समस्याएं आईं जिसमें 6 का मौके पर निस्तारण करा दिया गया। वहीं, महापौर आपके वार्ड का दूसरा कार्यक्रम वार्ड 30 में हुआ। यहां सबसे अधिक जलकल एवं सफाई की समस्या जनता ने बताई। वार्ड में श्रीराम वाटिका पार्क में कब्जेदारों द्वारा अवैध कब्जा किया गया। जिसपर महापौर ने कब्जादारों से मकान के दस्तावेज दिखाने को कहा पर वहां मौजूद लोग कागज नही दिखा पाये।

इसपर महापौर ने सम्बन्धित अधिकारियो को सभी कब्जादारों को 2 दिन के अन्दर नोटिस देने के निर्देश दिये। इसके साथ मकान के कागजात देखने के भी निर्देश दिये। कागजात न दिखाने पर महापौर ने बुलडोजर की कार्यवाही की चेतावनी दी। वार्ड 30 में कुल 25 शिकायतें मिलीं, जिसमें 7 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद नीरज कुरील व अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Delhi Stampede: दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेल मंत्रालय सक्रिय...अमृत स्नान को देखते हए इन 7 ट्रेनों को किया गया निरस्त

संबंधित समाचार