Lucknow: 5 हत्याओं के आरोपी अरशद और बदर के खिलाफ चार्जशीट तैयार, जानें हत्या की मुख्य वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। साल के पहले ही दिन चारबाग रेवड़ी वाली गली स्थित शरनजीत होटल में हुई पांच हत्याओं की अंजाम देने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ इंस्पेक्टर नाका वीरेंद्र त्रिपाठी ने जांच पूरी कर ली है। पुलिस आने वाले हफ्ते में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर देगी। पुलिस ने अपनी जांच में हत्या की वजह वही बनाया है, जो आरोपी बेटे ने बयान में दिया था।

आगरा में कुबेर के इस्लामनगर स्थित तेहड़ी बगिया निवासी अरशद ने पिता बदर के साथ मिलकर शरनजीत होटल में 31 दिसंबर की देर रात मां आस्मा, बहन अल्शिया, रहमीन, अक्शा और आलिया की गला घोंटकर और नसें काटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद अरशद ने लोको चौकी पर जाकर सर्मपण कर दिया था। वहीं, बदर फरार हो गया था।

आरोपी अरशद ने अलग-अलग तरह की कई वजह पुलिस के सामने रखी थी। वही वजह आरोपी पिता बदर ने गिरफ्त में आने के बाद बतायी थी। पुलिस ने चार्जशीट में प्रमुख वजह पड़ोसियों को फंसाने दिखाया है। यह वजह अरशद और बदर ने अपने-अपने बयान में भी कही थी। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर नाका वीरेंद्र त्रिपाठी ने विवेचना में 20 ज्यादा लोगों को गवाह बनाया है।

रिपोर्ट में उन सभी के बयानों को शामिल किया गया है। उसमें यह सामने आया कि इन लोगों ने पड़ोसी के खिलाफ शिकायत की और फिर शहर से बाहर चले गए थे। उनका कहना था कि फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद पिता-पुत्र ने खौफनाक कदम उठाया था। इंस्पेक्टर का कहना है कि चार्जशीट दाखिल करने के बाद अभियोजन की मदद से केस को फॉस्ट ट्रैक कोर्ट में लाकर जल्द से जल्द सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ेः Delhi CM Rekha Gupta: सड़कों और जलापूर्ति की स्थिति के लिए समीक्षा बैठक करेंगी सीएम रेखा गुप्ता

संबंधित समाचार