डेढ़ करोड़ से छतमरा और मंगला विहार तालाब बनेंगे पिकनिक स्पॉट: कानपुर में अमृत 2.0 योजना के तहत दोनों सरोवरों का होगा पुनरुद्धार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। जल संरक्षण और संचयन के उद्देश्य से बनी अमृत 2.0 योजना के तहत शहर के दो और सरोवरों (तालाबों) के दिन बहुरेंगे। नगर निगम सीमा में स्थित छतमरा व मंगला विहार तालाब का 1.55 करोड़ रुपये से पुनरुद्धार किया जायेगा। राज्य मिशन निदेशालय ने दोनों तालाब विकसित करने के लिये धन आवंटन की स्वीकृति दे दी है। इन तालाबों का अतिक्रमण की वजह से स्वरूप खत्म हो रहा है। लोगों ने तालाब पाटकर अवैध कब्जे कर लिये हैं। अब इन तालाबों का स्वरूप लौटाकर  पिकनिक स्पॉट बनाया जाएगा।

शहरों की तर्ज पर गांवों में सुबह की सैर के लिए  जिले के 10 विकास खंडों में अमृत सरोवर योजना के तहत 83 तालाबों को पूरा किया गया है। इसी क्रम में शहर के भीतर विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुके तालाबों को भी दुरुस्त किया जा रहा है। नगर निगम के मुख्य अभियंता एसएएफ जैदी के अनुसार नगर निगम सीमा में छतमरा और मंगला विहार तालाब के लिये बजट की स्वीकृति मिली है। 

अमृत सरोवर के तहत इन तालाबों के छह प्वाइंट पर पाइप लगाया जाएगा, जिससे बारिश का जल सीधे तालाब में चला जाए। तालाब की खोदाई कराकर उन्हें गहरा किया जाएगा। सरोवर में पानी जाने के लिए आउटलेट और इनलेट बनाए जाएंगे। गहराई तक सीढ़ियों का निर्माण कराया जाएगा। तालाब के तटबंध पर टहलने के लिए पॉथ-वे बनाया जाएगा। झंडारोहण स्थल भी बनेगा। लाइटिंग के साथ पौधारोपण भी होगा। प्रत्येक सरोवर में एक सामुदायिक शौचालय और एक सामुदायिक भवन भी बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले- कानपुर, कामपुर बने, महाकुंभ में बीजेपी वाले फंस गये, डबल इंजन नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार है...

संबंधित समाचार