Kanpur में बिस्किट कारोबारी का भाई नहर में कूदा, तलाश जारी: पत्नी से इस बात पर हुआ था विवाद...
कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी थानाक्षेत्र में गृहकलह के चलते बिस्किट कारोबारी का भाई किसान नगर से बिधनू की ओर जाने वाली रामगंगा नहर में कूद गया। तेज बहाव के कारण पुलिस गोताखोरों की मदद से उसकी लगातार तलाश करा रही है। इस दौरान मदद के लिए पहुंची एसडीआरएफ की टीम तेज बहाव के कारण नहीं टिक सकी। नाव के अनियंत्रित होने के चलते कूदकर उल्टा खुद अपनी जान को बचाना पड़ गया। घटना के बाद लगातार परिजन और ग्रामीण नहर किनारे डेरा जमाए हुए हैं।
सचेंडी के लालूपुर गांव निवासी देशराज सिंह राजावत के दो पुत्र राजन सिंह और सनी सिंह हैं। राजन नमकीन बिस्किट का होलसेल कारोबार करते हैं। वहीं 35 वर्षीय सनी सिंह गांव में व्यापार करता है। सनी सिंह के परिवार में पत्नी संगीता, दो बच्चे सोनम, बउवा मां रूपा है। ग्रामीणों से जानकारी के अनुसार सोमवार को सनी के मोबाइल पर किसी का फोन आया। जिस पर वह देर तक बात करता रहा। तभी पत्नी संगीता ने पूछा किसका फोन है, बताओ इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होने लगा। संगीता को किसी महिला से फोन पर बात करने की आशंका थी। जिस पर वह उससे बार-बार पूछताछ कर रही थी।
इस बात से झुल्लाकर सनी ने अपने गर्दन पर चाकू मारने का प्रयास किया। इस पर पत्नी संगीता डर गई और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के पहुंचने से पहले सनी अपने गांव के ही साथी नवल भदौरिया को साथ लेकर सीढ़ी नहर पुल और लालूपुर गांव के बीच रामगंगा नहर पर पहुंचा। ग्रामीणों के अनुसार यहां दोनों ने जमकर शराब पी इसके बाद अचानक नहर में कूद गया। अचानक घटना देख साथी नवल भदौरिया के होश उड़ गए। आनन-फानन उसने परिजनों को सूचना दी। परिजनों की सूचना पर सचेंडी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
इसके बाद सचेंडी इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने गोताखोरों और नाविकों की मदद से नहर में झाल डालकर उसकी तलाश शुरू की। घटना के बाद बड़े भाई राजन सिंह के अनुसार वह परिवार समेत अर्रा नौबस्ता में रहते हैं। छोटे भाई और उसकी पत्नी के बीच में कुछ बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद गुस्से में आकर सनी ने नहर से छलांग लगा दी थी। इस संबंध में सचेंडी इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट के अनुसार नहर में गोताखोरों की मदद से तलाश कराई जा रही है। 15 घंटे से ज्यादा हो गया लेकिन सनी का कुछ पता नहीं चला है, उसकी लगातार तलाश कराई जा रही है।
