सीतापुर: कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को नहीं मिली जमानत, अगली सुनवाई 11 मार्च को
लखनऊ। हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के समय न्यायालय में जांच अधिकारी ने न्यायालय से जांच पूर्ण करने के लिए 10 दिन का समय मांगा जिसे न्यायालय ने मानते हुए मामले में अगली सुनवाई के लिए 11 मार्च की तारीख सुनवाई के लिए नियत की है।
यह आदेश न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की एकल पीठ ने पारित किया । न्यायालय ने अगली तारीख पर जांच अधिकारी को पुनः न्यायालय में हाजिर होने का आदेश किया है । न्यायालय ने अगली सुनवाई पर जांच रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: पुलिस के सामने ही पति ने दांत से काटी पत्नी की नाक, शिव बारात जुलूस से बच्चों को बुलाने गई थी महिला
