कासगंज: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा ने की सपा सांसद से मुलाकात

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा के पदाधिकारियों ने सपा सांसद देवेश शाक्य से मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर अन्य प्रदेशों की तरह उत्तर प्रदेश में भी पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की मांग की।

शुक्रवार को अटेवा के पदाधिकारी सोरों स्थित लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने सपा सांसद देवेश शाक्य को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और कर्नाटक सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल कर दी है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने अब तक इसे बहाल नहीं किया है।

अन्य प्रदेशों की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी पुरानी पेंशन बहाल की जाए, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी केंद्र और प्रदेश सरकार की होगी। ज्ञापन प्राप्त करने के बाद सांसद देवेश शाक्य ने अटेवा के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि उनका ज्ञापन उचित माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक भेजा जाएगा। इसके अलावा, शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी एवं पैरा-मिलिट्री फोर्स के बुढ़ापे को सुरक्षित करने के लिए आगामी सत्र में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को संसद में भी उठाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वह हर संभव पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा के साथ हैं। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष आरडी यादव, पूर्वोत्तर मंडल इज्जतनगर के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, राधा प्यारी रावत, सुमन कुरील, सुनीता शाक्य, विनीता यादव, छोटे लाल शाक्य, मलिखान सिंह पाल, नीरज प्रकाश, अमित राय, सुशील यादव, देवेंद्र कुमार, सुधीर कुमार, प्रमोद कुमार, उमेश दीक्षित, फुरकान अली, सीपी यादव एवं अन्य शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- बदायूं: पुलिस की गाड़ी ने मारी थी टक्कर, इलाज के दौरान युवक की मौत

संबंधित समाचार