लखीमपुर स्टेशन पहुंचे पीसीएसओ, परखे संरक्षा के मानक

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

अधिकारियों को सुरक्षा मानकों का पालन करने के दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने अपनी टीम के साथ गुरुवार को दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत लखीमपुर पहुंचे। प्लेटफार्म पर सुरक्षा संबंधी मानकों की गहनता से पड़ताल कर स्टेशन अधीक्षक से लेकर स्टेशन मास्टर आदि से सवाल जवाब कर ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में मालुमात की। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को रेलवे की ओर से जारी सुरक्षा मानकों से किसी प्रकार का समझौता न करने और ईमानदारी से पालन करने के निर्देश दिए।

प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा ने संरक्षा ऑडिट टीम के साथ स्पेशल यान से कादीपुर सानी, खीरी टाउन हाल्ट का निरीक्षण करते हुए दोपहर में लखीमपुर स्टेशन पहुंचे। इसके पहले उन्होंने खीरी टाउन और लखीमपुर स्टेशन के बीच कर्व का बारीकी से निरीक्षण किया। लखीमपुर स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रुम, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम, पॉइन्ट एवं क्रासिंग, फुट ओवर ब्रिज आदि का निरीक्षण कर एसएसपी  का मानक अनुरूप विद्युतकर्षण लाइन फिटिंग्स, बैटरी रूम, न्यूट्रल सेक्शन, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की मानक ऊंचाई आदि पहलुओं की पड़ताल की। करीब 40 मिनट तक लखीमपुर स्टेशन पर पड़ताल करन के बाद उनका काफिला गोला की ओर रवाना हुआ। इस दौराना उन्होंने लखीमपुर फरधान स्टेशन के बीच के ब्रिज, बॉकेगंज स्टेशन यार्ड आदि की पड़ताल की। वहीं मैलानी जंक्शन पर  अधीक्षक कार्यालय, पैनल रुम, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम, पॉइन्ट एवं क्रासिंग, फुट ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया गया तथा ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर एवं प्वांइट्समैन का संरक्षा संबंधी ज्ञान परखा। इस दौरान एडीआरएम आपरेटिंग विक्रम कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी शिल्पी कनौजिया, मुख्य यात्री परिवहन प्रबन्धक आशीष भाटिया सहित विभिन्न  विभाग के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : लखनऊ से पकड़ा गया बाघ दुधवा में छोड़ा, पिंजड़े से निकलते ही भागा जंगल में हुआ लापता

संबंधित समाचार